scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के 9 मेट्रो स्टेशन पर बैटरी बाइक सुविधा की शुरुआत

दिल्ली के 9 मेट्रो स्टेशन पर बैटरी बाइक सुविधा की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों के बाहर एक नई सेवा शुरू हुई है. आप यहां से बैटरी बाइक किराये पर ले सकते हैं और अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.  दिल्ली मेट्रो के स्टेशन से आपको कहीं आसपास का काम निपटाना हो तो अब फीडर बस और ऑटो के झंझट में पड़ने की जरूरत नहीं है. एक कंपनी मेट्रो के बाहर यूलू नाम की बाइक सर्विस लेकर आई है. स्टेशन से उतरते ही आप इसकी बाइक को किराए पर ले सकते हैं. कंपनी ने फिलहाल दिल्ली हाट INA के मेट्रो स्टेशन से लेकर जवाहर-लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन तक यूलू जोन बनाए गए हैं.  इन जोन पर लगभग दस दस इलेक्ट्रिक बाइक्स लगाई गई है.

A new service has begun outside metro stations in Delhi. Under this new service, one can hire battery bikes from outside the metro stations. The battery bikes named Yolo will save you from the hustle of auto and shuttle services. For now, the company has begun the services of battery bike from INA metro station to Jawahar Lal Nehru metro station.

Advertisement
Advertisement