scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र और AAP में टकराव पर मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया नई बहू का उदाहरण

केंद्र और AAP में टकराव पर मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया नई बहू का उदाहरण

सत्येंद्र जैन बीती दिल्‍ली सरकार में स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री थे. इस बार भी केजरीवाल ने अपने मंत्रीमंडल में सत्येंद्र जैन को बरकरार रखा है. सोमवार के दिन बाकी मंत्रियों के साथ सत्येंद्र जैन भी दफ्तर पहुंचते हैं, लेकिन दफ्तर पहुंचने के बाद सरकार के अगले पांच साल के काम करने के तरीके पर जो बयान सत्येंद्र जैन ने दिया, वह सबसे अलग था. सत्येंद्र जैन ने नई दुल्हन का उदाहरण देते हुए कहा कि अब उनकी सरकार दिल्ली में आ चुकी है और इस सरकार से केंद्र को प्यार करना ही पड़ेगा. देखें वीडियो.

In an exclusive conversation with Delhi Aajtak, AAP minister Satyendra Jain spoke on the tussle between the Delhi and Central government. After taking charge of his department Satyendra Jain said that their party has formed government in Delhi, Centre needs to work in coordination. The centre should play the role of an elder brother for the development of Delhi. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement