scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: AAP से टिकट कटने पर BSP में शामि‍ल बदरपुर MLA नारायण दत्त पर हमला

दिल्ली: AAP से टिकट कटने पर BSP में शामि‍ल बदरपुर MLA नारायण दत्त पर हमला

दिल्ली के बदरपुर सीट से विधायक नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. देर रात तकरीबन डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला किया है. हमलावर कौन थे फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में नारायण दत्त शर्मा आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी. हालांकि इसबार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. जिससे नाराज होकर नारायण दत्त शर्मा ने बसपा का हाथ थाम लिया है और बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Bahujan Samaj Party (BSP) candidate from Badarpur constituency, Narayan Dutt Sharma, has alleged that 8-10 men in a vehicle attacked his vehicle last night while he was returning from a meeting. Narayan Dutt Sharm got injured to due shards of glass. The BSP candidate suspects that his political rivals are behind the attack.

Advertisement
Advertisement