scorecardresearch
 
Advertisement

भारी जुर्माने से लोगों में खलबली, प्रदूषण जांच केंद्रों पर भारी भीड़

भारी जुर्माने से लोगों में खलबली, प्रदूषण जांच केंद्रों पर भारी भीड़

1 सितंबर से दिल्ली में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है और उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना लगा रही है और यही वजह है कि छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी प्रदूषण जांच केंद्रों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए घंटों लाइन में लगे. आमतौर पर प्रदूषण जांच केदों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट 8 से 10 मिनट में बन जाता है, लेकिन आजकल उसी सर्टिफिकेट को हासिल करने में 15 से 20 मिनट का वक्त लग रहा है और उसके ऊपर से सर्वर का डाउन होना लोगों के इंतजार को बढ़ा रहा है. वीडियो देखें.

After the implementation of new traffic rules, huge queues were seen outside the pollution control board centres for the certificates in Delhi. In a bid to avoid challans for violating traffic rules, people are leaving no stone unturned to complete the documentation of their vehicles. Also, the server issues at the centres cause inconvenience to them. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement