scorecardresearch
 
Advertisement

नशीली चीज पिलाकर किया रेप, अब घर के बाहर पोस्टर लगवाकर दे रहा धमकी

नशीली चीज पिलाकर किया रेप, अब घर के बाहर पोस्टर लगवाकर दे रहा धमकी

दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में रहने वाली एक लड़की ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की मांग की है. उसका कहना है कि पिछले साल एक लड़के ने एग्जाम के नोट्स देने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और नशीली चीज पिलाकर रेप किया था. 13 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट में इस मामले को लेकर पीड़ित की गवाही होने है. पीड़ित लड़की का कहना है कि आरोपी ने बागपत स्थित उसके घर के बाहर दरवाजे पर एक पोस्टर लगवाकर धमकी दी है कि अगर उसने गवाही दी तो उसका अंजाम उन्नाव कांड से भी भीषण होगा.

A rape survivor in Baghpat was allegedly threatened by the accused of the "same consequences as the Unnao victim" who died after she was set ablaze on her way to court. The pamphlet was put outside the house of the rape victim. Following the complaint, the police arrested the accused who lives in the same village as that of the victim.

Advertisement
Advertisement