दिल्ली में आए दिन कहीं न कहीं मामूली-सी बात पर मर्डर कर दिया जा रहा है. ऐसा ही एक वाकया हुआ नंद नगरी में, जहां कुर्सी से बाइक के टच हो जाने के बाद बहस शुरू हो गई. और इसके बाद वहां फायरिंग शुरू हो गई जिसमें पिता रामचंद्र उर्फ टोनी की गोली लगने से मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
A man was killed and his son critically injured after a family in their neighbourhood in Delhi Nand Nagri opened fire at them following an argument over a minor issue.