scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली NCR के लोगों पर ठंड और प्रदूषण का अटैक

दिल्ली NCR के लोगों पर ठंड और प्रदूषण का अटैक

राजधानी और एनसीआर में ठंड और फॉग का टॉर्चर तो लगातार जारी है, अब इसमें प्रदूषण का टॉर्चर भी जुड़ गया है. ये दिल्ली एनसीआर में ट्रिपल अटैक जैसा है.  ठंड और फॉग के बाद पलूशन बढ़ने से लोगों की मुश्किले बढ़ना तय है.  राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में AQI लगातार खराब हो रहा है. आज की बात करें तो पंजाबी बाग में 457, आटीओ में 464 आनंद विहार में 470 और वजीरपुर में 485 AQI दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से बहुत ज्यादा है.  पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त  बर्फबारी हो रही है और उसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है.  दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा  है.

In the capital and NCR cold and fog turtles are continuous, now it has added turbidity of pollution. This is like triple attack in Delhi NCR. After the cold and fog, the increase in pollution is sure to increase the number of people. AQI is constantly getting worse in many areas of the capital Delhi. Today it was 457 in Punjabi Bagh, 464 in Aeto, 470 in Anand Vihar and 485 AQI in Wazirpur, which is much more common than normal.

Advertisement
Advertisement