scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली:प्रदूषण को रोकने के लिए स्कूल में कार्यक्रम, इमरान हुसैन भी रहे मौजूद

दिल्ली:प्रदूषण को रोकने के लिए स्कूल में कार्यक्रम, इमरान हुसैन भी रहे मौजूद

एक तरफ दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू हवा लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं जहरीले प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए कई प्रोग्राम भी किए जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ नज़ारा दिल्ली 6 के प्रेज़ेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में देखने को मिला जहां स्कूल के 79वें एनुअल डे में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर म्यूज़िकल नाटक क्रिसमस कैरोल नाम से म्यूज़िकल नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.एनुअल डे के मौके पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे.

On the one hand, in the Delhi NCR, the pollution is disturbing people,so there are many programs being done to save the environment. A special program was organized on 79th Annual Day of a school of Delhi 6. During the program, the message of environmental protection was also given. On the occasion of Annual Day, Delhi Environment Minister Imran Hossain was also present.

Advertisement
Advertisement