दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी फार्म हाउस में नए साल के जश्न पर फायरिंग के दौरान गोली चलने से महिला के सिर में चोट लग गई. महिला का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, लेकिन इस मामले में आरोपी बिहार के पूर्व विधायक राजू प्रताप सिंह और उसके ड्राइवर हरी सिंह को बिहार और गोरखपुर के पास यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हादसे के बाद दिल्ली से भागने की फिराक में अपनी निजी कार से दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वह गोरखपुर के पास पकड़ा गया. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में उसके कई ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी थी, वहीं एक टीम बिहार भी भेज दिया था.
In an incident of celebratory firing on New Year Eve, a 42 year old woman was shot in the head at a south Delhi farmhouse by a former JDU MLA.The woman was rushed to a hospital where she is undergoing treatment. The police will record her statement once her condition is stable. According to the woman husband, the accused Raju Singh fired a couple of rounds at around midnight and a bullet hit the victim in the head.The couple was at the farmhouse in Fatehpur Beri owned by Singh mother and his two brothers live there.