विकासपुरी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाश राहुल और गोपाल के पैर में गोली लगी. इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी. सूर्या गैंग के दोनों बदमाशों पर एक लाख का इनाम था. वेस्ट दिल्ली और बाहरी दिल्ली में सूर्या गैंग का आतंक था. हालांकि मुख्य सरगना सूर्या की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही सूर्या गैंग ने विकासपुरी इलाके में एक व्यापारी से फिरौती मांगी थी. फिरौती न मिलने पर गोली मारकर व्यापारी की हत्या की थी.
Delhi Police encounters two hoodlum in Vikaspuri. Rahul and Gopal were shot on their legs. A bullet hits at bulletproof jacket of an inspector as well. These miscreants were from the Surya Gang. The criminals was carrying a reward of Rs. 1 lakh on them. However Police is still in search of Surya, the head of Surya Gang.