scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: साहिबाबाद में एनकाउंटर, 2 बदमाशों को लगी गोली

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: साहिबाबाद में एनकाउंटर, 2 बदमाशों को लगी गोली

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि एक कॉन्स्टेबल  घायल हो गया है. तीनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के नाम राहुल और चंदन हैं.ये दोनों सीमापुरी के रहनेवाले है. वहीं पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल देसी पिस्टल और बाइक भी बरामद कर लिया हैं. दिल्ली-एनसीआर की खबरों के लिए देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100...

Ghaziabad police has arrested two criminals in a brief encounter in Sahibabad area of Uttar Pradesh. Police has recovered a country made pistol and a bike. Police says that during a checking when the criminals were asked to stop they started firing on them. Police retaliated with gun fire.The two identified as Rahul and Chandan suffered injury on their foot. One constable was also injured.

Advertisement
Advertisement