scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100:जम्‍मू-कश्‍मीर को 370 से 'आजादी', दिल्ली में मनी होली-दीवाली

नॉनस्टॉप 100:जम्‍मू-कश्‍मीर को 370 से 'आजादी', दिल्ली में मनी होली-दीवाली

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दिल्ली में जश्न का माहौल रहा. पूर्वी दिल्ली समेत दिल्ली के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. अनुच्छेद 370 से आजादी मिलने पर लाजपत नगर में कश्मीरी पंडितों ने भी जश्न मनाया. लोगों ने फैसले को सही करार देते हुए मोदी मोदी के नारे लगाए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का ट्वीट कर स्वागत किया.

After the Article 370 was removed from Jammu and Kashmir, there was an atmosphere of celebration in Delhi. In many areas of Delhi including East Delhi, BJP workers celebrated with crackers and distribute sweets. Kashmiri pundits also celebrated in Lajpat Nagar on getting Independence from Article 370. People shouted slogans of Modi. Chief Minister Arvind Kejriwal welcomed decision of Modi government to remove article 370 from jammu and kashmir.

Advertisement
Advertisement