scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: नोएडा में चार मंजिला इमारत में भीषण आग

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: नोएडा में चार मंजिला इमारत में भीषण आग

नोएडा के थाना फेस -3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव की बबिता कॉलोनी में एक चार मंजिला मकान में अचानक आग लगी. आग लगने से दो बच्चे ,एक महिला सहित दस लोग घायल हुए हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इसके अलावा गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और गाजियाबाद पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़. मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश नौशाद बंजारा को गिरफ्तार किया गया,जबकि उसका एक साथी भाग निकला. मुठभेड़ में बदमाश नौशाद और दरोगा विपिन को गोली लगी है, दोनों को ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

There was a sudden fire broke out in a four storey house in Babita Colony of Bahlolpur village in Noida Thana Face 3 area. Ten people, including a woman, were injured in the fire due to fire. The reason for the fire is being interpreted as a short circuit. In addition, news of an encounter between crime branch Ghaziabad police and criminals in Kavinagar police station area of Ghaziabad. Naushad Banjara, 50 thousand prize bouts was arrested after the encounter, while one of his accomplices escaped.

Advertisement
Advertisement