पीरागढ़ी(Peeragarhi) में ओकाया बैट्री(Okaya Battry) की फैक्ट्री में लगी आग में एक दमकलकर्मी की जान चली गई. 27 साल के अमित बाल्यान बचाव और राहत कार्य में लगे थे. आग बुझाने के दौरान कई घंटे तक अमित बाल्यान आग में फंसे रहे. अस्पताल में दमकलकर्मी की मौत हो गई. साल 2019 अगस्त में ही अमित ने दिल्ली फायर सर्विस ज्वाइन की थी. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.