गाजियाबाद के कवि नगर में इस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली. इंस्पेक्टर मधुप ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारली. इंस्पेक्टर मधुप बागपत में तैनात था. हालांकि खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं है. आनंद विहार इलाके में रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारी. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1.43 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
A Police inspector have shot himself with his service revolver in the Kavi Nagar of Ghaziabad. Madhup, the inspector who committed suicide was posted in Baghpat. Reasons of suicide are not yet cleared. Watch Delhi Non Stop 100.