दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश वन के आर ब्लॉक में अचानक उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक लड़की सड़क पर लहूलुहान हालत में भाग रही थी. पीड़ित लड़की ग्रेटर कैलाश के आर ब्लॉक में एक सलून पर काम करती है. शनिवार शाम को उसका अपने मालिक से किसी बात पर झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मालिक ने धारदार हथियार से सैलून के अंदर ही प्रीति पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. वहीं नोएडा के एक पीजी में एक लड़की की लाश मिली है. देखिए दिल्ली,एनसीआर की 100 खबरें.
There was a state of chaos in Greater Kailash area of Delhi when a blood soaked girl was seen running on the road. Soon people informed police and she was hospitalized. The girl works in a saloon. According to police there was a scuffle between the girl and the owner. Then incident became bloody when the owner attacked the girl with a knife. Meanwhile a girl was found dead in a PG house in Noida.