सीनियर आईएएस अधिकारी विजय कुमार देव को दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के केंद्र में तबादले के बाद नए मुख्य सचिव को लेकर कई नामों पर चर्चा थी. गुरुवार देर शाम को गृह मंत्रालय ने विजय कुमार देव को मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी किया. विजय कुमार देव दिल्ली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पहले से ही आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं.
Vijay Kumar Dev has been appointed as the chief secretary of Delhi with effect from the date of joining till further orders. He will replace Anshu Prakash, who was transferred last week as the additional secretary of the Department of Telecommunications. Prakash, who was allegedly assaulted at Chief Minister Arvind Kejriwal residence in February. Dev has served as the chief election officer of Delhi. Dev is a 1987 batch IAS officer from AGMUT cadre.