scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: सीलमपुर में आप की रैली

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: सीलमपुर में आप की रैली

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी ने बिगूल फूंक दिया है. इसी सिलसिले में आप ने सीलमपुर में रैली का आयोजन किया. रैली में सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस का प्रचार करने में जुटे हैं. संजय सिंह ने मोदी सरकार पर देश को धर्म के नाम पर तोड़ने और नफरत की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. वहीं दिल्ली के अशोक विहार मे बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली एनसीआर की खबरें जानने के लिए देखिए नॉनस्टॉप 100.

Aam Aadmi Party hold a mega rally in Delhi Seelampur. Party leader lashed out at BJP and said that govt at centre is trying to break nation on religious and caste lines. He said that BJP has deleted lacs of voters name in Delhi. In another news residents of Ashok Vihar celebrated 83rd birth day of superstar Dharmendra. People celebrated his birth day and played songs of his film.

Advertisement
Advertisement