थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में बीती रात एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. युवक पर ये हमला देर रात किया गया. देर रात 2 बजे श्याम साह नाम का शख्स रेस्टोरेंट से काम खत्म कर अपने घर जमरुदपुर लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने इससे लूटपाट की. विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू मारने शुरू कर दिए. पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं.
Last night a man was killed by knife in porsche area Defense Colony just 50 meters away from Police station. The man was attacked late night when he was returning from his restaurant. The criminals tried to loot the person and killed him when he resisted. Police have arrested both the criminals.