scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप: फरीदाबाद में हाइवे पर हुआ 10 फीट चौड़ा गड्ढा

दिल्ली नॉनस्टॉप: फरीदाबाद में हाइवे पर हुआ 10 फीट चौड़ा गड्ढा

फरीदबाद में बारिश के बाद दिल्ली से आगरा जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 2 पर अचानक कैली गांव के पास 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया. स्थानीय लोगों ने NHAI को सड़क धंसने की सूचना दी. जिसके बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने NHAI और PWD पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके मुताबिक यह गड्ढा दूसरी बार हुआ है. पहली बार भी बड़ा हादसा होते-होते टल गया और इस बार भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

A 10 feet wide pothole was witnessed at National Highway-2 in Faridabad after rainfall. Locals informed about this massive road collapse to NHAI as soon as they came to know. Watch Delhi Non Stop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement