scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप: केन्द्र सरकार पर AAP के आरोप, नियमित नहीं होंगी कच्ची कॉलोनियां

दिल्ली नॉनस्टॉप: केन्द्र सरकार पर AAP के आरोप, नियमित नहीं होंगी कच्ची कॉलोनियां

केन्द्र सरकार पर AAP ने हमला किया. AAP ने कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. मनीष सिसोदिया ने डीडीए की वेबसाइट का हवाला दिया. कच्ची कॉलोनी के पेज पर है FAQ ऑप्शन. प्वाइंट नंबर 2 में लिखा है कि यह कच्ची कॉलोनियों का नियमतिकरण नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के ज़रिये तंज किया. उन्होंने लिखा कि होर्डिंग्स लगाकर खुलेआम बोला जा रहा है झूठ. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

Advertisement
Advertisement