scorecardresearch
 
Advertisement

6 मंत्रियों समेत तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे केजरीवाल

6 मंत्रियों समेत तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल आज लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेगें. रामलीला मैदान में सवा बारह बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. अरविंद केजरीवाल के साथ 6 मंत्री भी इस दौरान शपथ लेंगे. मंत्री मंडल में कोई नया चेहरा शामिल किया नहीं किया गया है. एक बार फिर केजरीवाल मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम को मिलेगी जगह. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

After the mega victory of Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi Assembly Elections 2020, Arvind Kejriwal will be sworn-in as Chief Minister of Delhi on Sunday. The swearing-in ceremony will be held at Ramlila Maidan, Delhi. Watch Delhi Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement