गृहमंत्री अमित शाह ने कल दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में की चुनावी रैली, उनके सामने CAA के खिलाफ नारेबाजी करने वाले युवक की भीड़ ने की जमकर की पिटाई. नजर पड़ते ही अमित शाह ने भीड़ को हमले से रोका, सुरक्षा बलों से युवक को सुरक्षित ले जाने को कहा. अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- केजरीवाल, राहुल और इमरान खान की भाषा एक.
A man who was allegedly raising anti-Citizenship Amendment Act slogans at a rally of Home Minister Amit Shah in Babarpur on Sunday, 26 January, was beaten up by the supporters of the Bharatiya Janata Party (BJP), a video of the incident purportedly shows.