scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप100: कोरोना वायरस के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने किया 5 टी प्लान का ऐलान

दिल्ली नॉनस्टॉप100: कोरोना वायरस के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने किया 5 टी प्लान का ऐलान

दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ अरविंद केजरीवाल का 5 टी प्लान का ऐलान किया. 5 टी प्लान में टेस्टिंग से लेकर ट्रैसिंग और टीम वर्क का ऐलान. 30 हजार मरीजों के लिए भी सरकार तैयार. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है. सूत्रों की मानें तो एक्सपर्ट्स ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है. अब केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है. इस बीच राजस्थान सरकार ने साफ किया है कि लॉकडाउन पर फैसला टास्क फोर्स की अनुशंसा के बाद ही होगा. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की ताजा खबरें.

With the spike in novel coronavirus in Delhi, the Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday said that the government has devised a 5-T plan after talking to experts to control the spread of coronavirus in the national capital. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement