दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद पड़ोसी राज्य पराली जला रहे हैं जिससे दिल्ली के लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा दिल्ली में दिवाली के बाद बुरा हाल, हर तरफ धुंआ धुंआ है. अगर लेजर शो का आयोजन न करते तो पटाखे और ज्यादा जलते. दिल्ली में लेजर शो की उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल का धन्यवाद किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार GRAP को फॉलो कर रही है और तय कार्यक्रम के मुताबिक एक नवंबर को दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क बांटे जाएंगे. देखें दिल्ली नॉनस्टॉप 100.