scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप: मनोज तिवारी की दिल्ली में भी NRC की मांग, शाह से करेंगे मुलाकात

दिल्ली नॉनस्टॉप: मनोज तिवारी की दिल्ली में भी NRC की मांग, शाह से करेंगे मुलाकात

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी एनआरसी लागू हो इसके लिए ग्रह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात. मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली भी गैरकानूनी अप्रवासियों से परेशान है, लागू होना चाहिए एनआरसी. मनोज तिवारी ने कहा मौके मिलने पर दिल्ली में भी लागू करवाएं एनआरसी, चुनाव में बना सकते हैं मुद्दा. एनआरसी के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, लॉ एंड ऑडर से जुड़ा है पूरा मामला.  इसका जवाब एलजी देंगे. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

Bharatiya Janata Party Delhi chief Manoj Tiwari on Saturday after coming out NRC final list, demanded that the National Register of Citizens be replicated in Delhi to identify illegal immigrants. This remark of Manoj Tiwari came hours after the final NRC list in Assam was released. Over 19 lakh people have been excluded in the final list. Watch Delhi Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement