दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसी, आज कार्यकारिणी की अहम बैठक हो रही है. दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल. ठक का मकसद लोकसभा चुनाव में मिली जीत को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी दोहराना है. कार्य़कर्ताओं को फिर से उसी स्तर पर सक्रिय करना है.
Delhi BJP calls an important meeting for the preparations of assembly election in Delhi. Many of the BJP leaders were involved in this two-day-meeting along with JP Nadda. The meeting was aimed to repeat the victory of BJP which they got in the Lok Sabha Elections.