scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: चलती कार में लगी भीषण आग

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: चलती कार में लगी भीषण आग

दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर सीएनजी लीक होने से चलती कार में भीषण आग लग गई. हादसे में 3 लोगों की मौत. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. किसी तरह से कार चालक और उसकी एक बेटी बाहर निकल आई..जबकि पत्नी और दो बेटी आग में बुरी तरह झुलस गई. हादसे के वक्त पीड़ित उपेन्द्र अपनी डटसन कार से गाजियाबाद के लोनी से कालकाजी जा रहे था. जैसे ही उपेन्द्र अक्षरधाम फ्लाईओवर पर पहुंचा, कार में आग लग गई. सूचना के बाद जबतक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

A 34 year old woman and her two minor daughters were charred to death on Sunday after their car caught fire near Akshardham flyover in east Delhi, police said. The vehicle was approaching Akshardham metro station when the incident occurred, they said. A call about the blaze was received at 6:33 pm, after which four fire engines and a disaster management team were rushed to the spot.

Advertisement
Advertisement