चिराग दिल्ली इलाके में एटीएम हैकिंग का मामला सामने आया है, जहां पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को हैक करके बदमाशों ने कई ग्राहकों के एकाउंट से लाखों रूपये निकाल लिए हैं. लोगों के मुताबिक एटीएम से रुपये निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड मशीन में इंसर्ट करने पर पूरे प्रोसेस होने के बाद भी रुपये नही निकलते और फिर उसके कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के मैसेज आने शुरू हो जाते है. अब तक 40 से 50 लोग इस जालसाज़ी गैंग का शिकार बन चुके है. देखिए दिल्ली की प्रमुख खबरें दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में...
A case of ATM hacking in Chirag Delhi area has come into light,where hackers hacked Punjab National Bank ATM and have withdrawl around lakhs of rupees from the accounts of many customers. According to the people, even after completing the money withdrawl process they do not get their money and after some time they start getting messages of money withdrawl on their phones.Till now 40 to 50 people have been targeted by this forgery gang. See Delhi Nonstop