CAA के विरोध और समर्थन की जंग में जल उठी देश की राजधानी दिल्ली. कल सुलग उठी उत्तर पूर्वी दिल्ली, नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच भिड़ंत में 5 लोगों की गई जान. दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद में कल हुई जबरदस्त हिंसा, उपद्रवियों के हमले में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत, उत्तर- पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू. उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों के हमले में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल, पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए. दिल्ली हिंसा में कुछ और घायल पुलिसकर्मियों और नागरिकों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपद्रवियों ने जलाई डीसीपी की गाड़ी, हिंसा में एसीपी समेत कुल 56 लोग जख्मी. अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत गंभीर.
Violence in Northeast Delhi: Tension erupted in Delhi's Jaffrabad and Maujpur areas a day after the clash between pro and anti-CAA groups. Delhi Police Head Constable Ratan Lal lost his life in the violence. At least two houses have been torched in Jaffrabad and Maujpur while a petrol pump was set on fire in Bhajanpura.