scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के लिए विदेशी-मरकज को जिम्मेदार ठहराया

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के लिए विदेशी-मरकज को जिम्मेदार ठहराया

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट देने से इनकार किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है. सरकार ने फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी है. केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के लिए विदेशियों और मरकज में ठहरे लोगों को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने शनिवार को हुए 736 सैंपल टेस्ट का हवाला दिया जिसमें 186 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थो. सीएम ने कहा- 25 फीसदी का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है. केजरीवाल के मुताबिक- कोरोना पॉजिटिव ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे ये और भी खतरनाक, वो घूम-घूम कर कोरोना फैला रहे हैं. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखिए कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.

Advertisement
Advertisement