राजधानी के लोगों को ठंड की रिकॉर्ड मार झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार को भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. दिनभर के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं दिल्ली के लोगों को वर्ष 1901 के बाद 118 साल में दूसरी बार ऐसा दिसंबर आया है. इससे पहले 1997 में तापमान इतना नीचे गया था. 1997 में 13 दिन शीत लहर पड़ी थी . इस साल ये 14 दिन लंबा खिंच चुका है.
The national capital witnessed another severe cold day on Thursday and is likely to record its longest cold spell in December after 1992 as temperatures are predicted to drop further, the weather department said. The city recorded a low of 5.8 degrees Celsius and a high of 13.4 degrees Celsius on, seven notches below normal. Humidity levels shot up to 100 per cent.