scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कोरोना से जंग जारी, वेंटिलेटर में तब्दील की गईं 10,000 एनेस्थीसिया मशीनें

नॉनस्टॉप 100: कोरोना से जंग जारी, वेंटिलेटर में तब्दील की गईं 10,000 एनेस्थीसिया मशीनें

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो चुका है. अब तक देश में कुल 3 हजार 74 सक्रिय मामले सामने आए हैं. अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों में 30 फीसदी जमाती शामिल, 3,374 संक्रमितों में से 1095 जमात से जुड़े लोग. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 22 हज़ार जमातियों को किया गया है क्वारनटीन. वेंटिलेटर में तब्दील की गईं 10 हज़ार एनेस्थीसिया मशीनें, देशभर में खराब पड़े वेंटिलेटरों को दुरुस्त करने के आदेश. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.

Coronavirus positive cases continue to rise in the country. Over three thousand people have been tested positive of Covid-19. According to the data provided by Health Ministry, out of 3,374 cases, 1095 cases are of Tablighi Jamaat members. In other news, nearly 10,000 anesthesia machines have been modified into ventilators to fight Covid-19. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement