scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: पुलिस ने नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझाई, पड़ोसी गिरफ्तार

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: पुलिस ने नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझाई, पड़ोसी गिरफ्तार

दिल्ली में नाबालिग का अपरहण और हत्या की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझाकर आरोपी को धर दबोचा है. ये वारदात अमन विहार की है. 23 जुलाई की रात को 8 साल के मासूम का उसके घर के पास से अपहरण कर लिया गया और चंद मिनट बाद ही बच्चे को नहर में धक्का देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पड़ोसी आरोपी गौतम ने दो दिनों तक परिवार वालों के साथ मिलकर बच्चे को ढूंढने का नाटक भी किया. 25 जुलाई को 8 साल के बच्चे समर्थ की लाश नहर में तैरती हुई मिली थी. दिल्ली में बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार. हौजखास इलाके में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन पर हमला. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें सभी ताजा खबरें.

Delhi Police Crime Branch cracked the murder mystery of a minor boy with the arrest of his neighbour. The eight year boy was abducted on July 23 from outside his home in Aman Vihar at around 8pm. He was thrown into a drain. His body was found floating on July 25 in the drain. In other news, Delhi Air Quality Index has improved after heavy rains in the national capital. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement