घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में लोगों के नाम जुड़वाएगी आम आदमी पार्टी, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया है लोगों के नाम काटने का आरोप. इस मुहिम के लिए आम आदमी पार्टी ने छपवाए 30 लाख फॉर्म-6, हस्ताक्षर कैम्पेन पूरा होने के बाद पार्टी चुनाव आयोग में जमा करेगी फॉर्म. आप नेता आतिशी ने लगाया बीजेपी पर हेराफेरी का आरोप, पूर्वांचली, मुस्लिम, अग्रवाल समाज के वोट काटने का लगाया आरोप. मतदाता को करने होंगे फॉर्म पर सिर्फ हस्ताक्षर, 'आप' के कार्यकर्ता घर आकर पूरी करवाएंगे प्रक्रिया.
Aam Aadmi Party, party has accused BJP to doing conspiracy in cutting peoples names from voter list. And to correct it party will go very voter home. For this campaign, the Aam Aadmi Party has printed 30 lakhs Form 6. The voter will have to do just sign on the form. Leader of AAP accused that BJP has messed up to cut Purvanchali, Muslims and Agarwal community vote.