दिल्ली में तमाम कोशिशों के बावजूद दिवाली पर प्रदूषण दमघोंटू स्तर तक जा पहुंचा. सफर की रिपोर्ट के मुताबिक डीयू में पीएम 2.5 का लेवल 740 दर्ज किया गया. तो वही पीएम 10 का लेवल 524 पर पहुंचा. दिवाली के पटाखों के धुंए का असर अभी कम नहीं हुआ, ऊपर से पराली का प्रहार भी लगातार जारी है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों ने छठ पूजा के आयोजकों ने पॉल्युशन के खिलाफ चलाई मुहिम. चेरी काउंटी के पास हो रही छठ पूजा में आयोजकों ने लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील.
As pollution levels continued to rise unabated post Diwali in Delhi, one of the most sensitive areas in the national capital i.e. Delhi University recorded an Air Quality Index (AQI) of 740 early Tuesday. The overall air quality in the national capital breached the severe mark on Tuesday. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines.