scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दिल्ली के कई इलाकों में बीती रात बने अफरातफरी के हालात. हिंसा की अफवाह ने किया लोगों को परेशान. पश्चिमी, दक्षिण-पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में तेजी से फैली तनाव की अफवाह. दहशत के चलते बाजार हुए बंद. तनाव की अफवाह के चलते तिलक नगर, नांगलोई, बदरपुर समेत 7 मेट्रो स्टेशन भी एहतियातन किए गए बंद. करीब 45 मिनट बाद खोले गए गेट. हिंसा और तनाव की खबर को दिल्ली पुलिस ने बताया बेबुनियाद. कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई.

Panic gripped the residents of several parts of west Delhi on Sunday evening following false rumours of violence but the Delhi Police denied any incident and appealed people to remain calm. The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) said it had shut down the entry and exit gates of seven metro stations but did not give any reason. The stations were later reopened.

Advertisement
Advertisement