दिल्ली सरकार के अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई. इमरजेंसी वार्ड के बाहर कामकाज छोड़कर फेयरवेल पार्टी में मशगूल दिखे डॉक्टर. इमरजेंसी वार्ड के बाहर तंदूर लगाया पार्टी में मस्त रहे डॉक्टर और इलाज के लिए तड़पते रहे मरीज. कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में 'जाम से निपटने और प्रदूषण पर लगाम के लिए एक दिन के लिए वाहनों की एंट्री की गई बंद. वाहनों की एंट्री पर बैन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Patients in Ambedkar Hospital were left in the lurch due to doctors negligence in Delhi. It happened when doctors were participating in a farewell party right opposite the emergency ward of the hospital. In other news, the entry of vehicles has been banned from 9 am to 9 pm in the inner circle of Connaught Place in Delhi to control pollution and traffic woes. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines of the day.