गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जो खुद को यूपी पुलिस में दरोगा बताकर बीते तीन दिन से गाजियाबाद पुलिस लाइंस में रह रही थी. तीन दिन तक पुलिस को भनक नहीं लगी. कुछ महिला सिपाहियों को उस युवती पर शक हो गया और जांच में युवती के फर्जी दरोगा होने की असलियत सामने आ गई. युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. युवती और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती की पहचान प्रभजोत कौर के रूप में हुई. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.