बिसरख इलाके में कार सवार चार बदमाशों ने की दो युवतियों अपहरण की कोशिश. एक युवक की मदद से दोनों बदमाशों के चंगुल से बची. युवक ने चारों बदमाशों ने जमकर पीटा. घटना में आकाश नाम का ये युवक घायल. मारपीट देख गांव हैबतपुर निवासियों ने चारों आरोपियों का धर दबोचा. दोनों लड़कियों को सुरक्षित घर भेजा गया. चारों के खिलाफ मामला दर्ज..आगे की कार्यवाही जारी.
In Bisrakh, Greater Noida, 4 goons tried to abduct 2 girls. The girl was saved by a youth. Akash, the youth who tried to save the girl got injured in the incident. The police have filed a case against these 4 goons. Watch video to keep tab on other important news of the day.