scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: देशभर में टोटल लॉकडाउन, पीएम मोदी ने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है

कोरोना: देशभर में टोटल लॉकडाउन, पीएम मोदी ने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार आधी रात से देशभर में टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. संपूर्ण लॉकडाउन अगले 21 दिनों तक यानि 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा. इस दौरान घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. राशन की दुकानें, मेडिकल शॉप और दूध के आउटलेट को भी आंशिक छूट दी गई है. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखिए बड़ी खबरें.

In an attempt to stop the spread of rapidly spreading coronavirus, India has imposed a three-week long nationwide lockdown for its 1.3 billion people. Prime Minister Narendra Modi has announced a complete lockdown across the country for 21 days from Tuesday midnight, asserting that social distancing is the only way out for the country in its battle against the coronavirus. This is the most far-reaching measure undertaken by any government to curb the spread of the coronavirus pandemic. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement