scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: ISIS के दो संदिग्ध ओखला से गिरफ्तार, संवेदनशील सामग्री बरामद

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: ISIS के दो संदिग्ध ओखला से गिरफ्तार, संवेदनशील सामग्री बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ओखला इलाके से जहानज़ेब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को संवेदनशील सामग्री के साथ पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की तैयारी में थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग ज्यादा लोगों को एंटी सीएए और एनआरसी प्रदर्शन से जोड़ने के लिये इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चला रहे थे. अन्य खबरों के लिए देखें दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

The Delhi Police special cell on Sunday detained a couple from Okhla for alleged links with IS Khorasan module. The detained couple have been identified as Jahanjeb Sami (husband) and Hinda Bashir Beg (wife). The police claimed to have seized some objectionable material from them. The cops also claimed that the couple were planning suicide attacks. Watch Delhi Nonstop 100 for more updates.

Advertisement
Advertisement