15 दिसंबर को जामिया यूनविर्सिटी में मचे उत्पात से जुड़े नए वीडियो आजतक के लगे हाथ. वीडियो में दिख रहा है पत्थरबाजों का झुंड. नए वीडियो में लाइब्रेरी के बाहर से पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं युवक. लाइब्रेरी में घुसती दिख रही है युवकों की भीड़. कई के चेहरे पर नकाब. आजतक को मिले नए वीडियोज में यूनिवर्सिटी के अंदर दिख रहे हैं पत्थरबाज. जामिया में जुड़े उत्पात की जांच कर रही SIT ने दो छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया. हाथ में पत्थर को लेकर भी हो सकते हैं सवाल जवाब.
After the Jamia Coordination Committee (JCC) released leaked footage of police clampdown in Jamia Millia Islamia library, social media was abuzz with speculations that the student seen in the viral video holding a stone to attack Delhi Police is the same as the one shot at by Jamia shooter.