दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चंद्रावल ट्रीटमेंट प्लांट के नए यूनिट का शिलान्यास किया. 599 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए प्रतिदिन 22 लाख लोगों को रोज 47.7 करोड़ लीटर पानी मुहैया हो सकेगा. बताया जा रहा है कि 2021 तक ये ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो जाएगा. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें ऐसी ही 100 बड़ी खबरें.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Monday laid the foundation stone for Chandrawal Phase 2 water treatment plant. The plant will provide 47.7 crore litres of water to Delhi residents by 2021. Delhi is the national capital and ensuring enough drinking water in the city is a collective responsibility of every government, said Kejriwal at the foundation stone laying ceremony.