दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर में फब्तियां कसने का विरोध करने पर लड़की के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया. लड़की का भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना 11 मई देर रात की है. फिलहाल इस मामले में पड़ोस में ही रहनेवाले दो नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
In a shocking incident from Motinagar,Delhi a father was brutally killed when he opposed the lewd comments passed on his daughter. The incident is of May 11, the police have arrested two juvenile along with four other accused in the case.