पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में सिखों ने प्रदर्शन किया. सिख श्रद्धालुओं ने दिल्ली में पाक की इस हरकत पर एतराज जताया. पाकिस्तान हाय-हाय के नारे भी लगाए. दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर सिख समुदाय से जुड़े लोग जुटे हैं. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के पीएम इमरान की चुप्पी पर सवाल उठाए. पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान से आने वाले सिख पीड़ितों को भारत में शरण दें. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ननकाना साहिब में पथराव को निंदनीय बताया. CAA के विरोधियों को नसीहत दी और कहा कि या तो वो कानून समझ नहीं पा रहे हैं या फिर भ्रमित हैं.