scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया केस: केंद्र ने HC से कहा- कानून का दुरुपयोग कर फांसी से बच रहे दोषी

निर्भया केस: केंद्र ने HC से कहा- कानून का दुरुपयोग कर फांसी से बच रहे दोषी

निर्भया केस में दिल्ली हाईकोर्ट में स्पेशल सुनवाई चल रही है. फांसी में देरी पर निचली अदालत के फैसले को केंद्र सरकार ने चुनौती है. सॉलिसिटर जनरल बोले- दो दोषियों को फांसी दी जा सकती है. शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल को साकेत कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है. शाहीन  बाग में पचास दिन से जारी धरने पर जवाबी प्रदर्शन शुरू हो गया है. आवाजाही में दिक्कत से परेशान स्थानीय लोग बड़ी तादाद में जमा होकर नारेबाजी करने लगे. कई लोगों को पुलिस हिरासत में ले गई. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

The Delhi High Court is hearing a plea by the Centre challenging the stay issued on the hanging of four convicts in the 2012 Nirbhaya gangrape and murder case. Solicitor General Tushar Mehta, who is appearing for the Ministry of Home Affairs, has argued that the four convicts have made deliberate attempts to cause a delay. Watch non stop 100.

Advertisement
Advertisement