निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों में से तीन अक्षय सिंह (31), पवन गुप्ता (25) और विनय शर्मा (26) आईसीजे की शरण में पहुंचे हैं. दोषियों के वकील ए पी सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अदालत को पत्र लिखा है. पत्र में 20 मार्च की होने वाली फांसी पर रोक की मांग की गई है. साथ ही मांग की है कि निचली अदालत के सभी रिकॉर्ड अदालत अपने पास मंगाए ताकि वो अपना पक्ष अंतरराष्ट्रीय अदालत में रख सके. पत्र नीदरलैंड के दूतावास को दिया गया है जो ICJ को भेजा गया है. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Three of the four Nirbhaya convicts approached the International Court of Justice (ICJ) on Monday seeking a stay on the execution of their death sentence. The three convicts who have approached the ICJ include Akshay, Pawan and Vinay. Notably, the Supreme Court had, earlier in the day, rejected convict Mukesh plea seeking restoration of legal remedies alleging that his earlier lawyers misled him. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines that you might have missed.