मंदी के आरोपों के बीच महंगाई तोड़ रही आम जनता की रीढ़. प्याज ने फिर निकाले लोगों के आंसू. प्याज की कीमतों में बेतहासा इजाफा. देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 80 रुपये किलो पहुंची. प्याज ने रूलाने पर केजरीवाल ने पौछे आसू. केजरीवाल ने 80 रुपए बिकने वाला प्याज 24 रुपए में मुहैया कराने का किया ऐलान. पेट्रोल के दाम में भी लगी आग. दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 74.13 पैसे ... 6 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 71 पैसे का इजाफा.