scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप100: लॉकडाउन को लेकर जानिए पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

दिल्ली नॉनस्टॉप100: लॉकडाउन को लेकर जानिए पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

कोरोना से जंग के लिए अब लॉकडाउन 2.0 का एलान हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. 20 अप्रैल तक हर राज्य और जिलों पर कड़ी नजर होगी. लॉकडाउन की गाइडलाइंस बुधवार को जारी होंगी. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात बातों पर ध्यान रखें. बुजुर्गों का ध्यान रखें, लॉकडाउन का पालन करें, घर से बने मास्क का प्रयोग करें, इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु डाउनलोड करें, गरीबों की देखरेख करें, नौकरी से न निकालें, कोरोना योद्धाओं का आदर करें. दिल्ली नॉनस्टॉप100 में लॉकडाउन को लेकर जानिए पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced extension of the complete lockdown of the country till May 3. The announcement came when the nationwide lockdown imposed for 21 days was about to end on April 14. In his address, PM Modi said- with fast action and early lockdown, India has done much better than the bigger nations. The figures from these developed nations show that we are doing much better. PM Modi appealed to people to take good care of the elders in their house, eat healthy to boost immune system and several other things. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines that you might have missed on April 14.

Advertisement
Advertisement